बिलासपुर

आज भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल बिलासपुर की आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में आयोजित हुई

बिलासपुर- आज भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल बिलासपुर की आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में आयोजित हुई। जिसमे जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत , जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, एवम प्रभारी मनीष अग्रवाल, पूर्व महापौर उमाशंकर जैसवाल जी मंच पर उपस्थित रहे।इसमें कुमावत जी ने कहा की आजीवन सहयोग निधि संग्रह हेतु कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए एवम सभी वरिष्ठ पदाधिकारी टीम बनाकर लोगो के बीच में जाय और पार्टी के लिए धन संग्रह करे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सहयोग निधि की स्वयं से घोषणा की, जिससे कुल 50000 रुपए दक्षिण मंडल में इकट्ठे हो गए।सहयोग राशि देने वालों को भी तुरंत कूपन प्रदान किए गए। अंत में सभी ने दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।मंच संचालन महामंत्री अमित तिवारी ने किया एवम आभार नारायण गोस्वामी महामंत्री द्वय ने किया।

Related Articles

Back to top button