छत्तीसगढ़

पी.एस.सी. की प्रारंभिक परीक्षा 13 को, तैयारियां पूरी ’PSC ‘Preliminary exam on 13th, preparations complete’

पी.एस.सी. की प्रारंभिक परीक्षा 13 को, तैयारियां पूरी ’
’86 परीक्षा केंद्रों में 28 हजार से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल’

 

बिलासपुर 10 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 13 फरवरी को किया जाएगा।
दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 28 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए जिले में 86 केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों की उचित व्यवस्था के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

उड़नदस्ता के प्रभारी केंद्रों का भ्रमण कर बैठक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल आदि की तैयारियों का जायजा लेंगे।
कोरोना काल को देखते हुए परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी क्रम का पालन करते परीक्षा में बैठाया जाएगा।
प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा तथा दूसरी पाली में एप्टीट्यूड की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
प्रवेश पत्र पीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जिले में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button