छत्तीसगढ़

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मिलेगी विशेष कोचिंग Students will get special coaching to prepare for the annual examination

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मिलेगी विशेष कोचिंग
विषय विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने आयोजित हुई कार्यशाला

बिलासपुर 10 फरवरी 2022

जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत 9वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी।

विशेष कोचिंग देने के लिए जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञ अध्यापकों का चयन कर समिति बनाई गई है।
समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला परियोजना कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए एण्ड लाईन तथा बेस लाईन टेस्ट, परीक्षा पूर्व लेखन की तैयारी, पढ़ई तुंहर द्वार, यू ट्यूब चैनल के माध्यम से अध्यापन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.प्रसाद ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत 9वीं से 12वीं के बच्चों का एण्ड लाईन और बेस लाईन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा और फरवरी माह में जिला स्तरीय पी.एल.सी. के सदस्यों द्वारा बच्चों को पढ़ई तुंहर द्वार और यू ट्यूब चैनल के माध्यम से विशेष कोचिंग भी दी जाएगी।
कक्षा 10वीं के बच्चों को अंग्रेजी, गणित तथा विज्ञान विषय की विशेष कोचिंग देने के लिए 10 सदस्यीय पी.एल.सी. का गठन किया गया है।
इसी प्रकार 12वीं के बच्चों को गणित, भौतिक तथा जीव विज्ञान, अंग्रेजी और वाणिज्य विषय के लिए भी 10 सदस्यीय पी.एल.सी. का गठन किया गया है।

सहायक परियोजना समन्वयक श्री रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि कोचिंग के संबंध में शिक्षकों एवं बच्चों के लिए टेलीग्राम चैनल तथा वॉटसअप ग्रूप बनाया गया है।
पी.एल.सी. के सदस्य स्कूल खुलने से पहले सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल के माध्यम से बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाएंगे साथ ही साथ बच्चों का लेखन अभ्यास कराएंगे।
पी.एल.सी. के विषय विशेषज्ञ अध्यापक विषय से जु़ड़े छोटे छोटे वीडियो बनाकर शिक्षा विभाग बिलासपुर के यू ट्यूब चैनल पर भी अपलोड करेंगे।

 


जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.प्रसाद ने बच्चों एवं पालकों से विशेष कोचिंग में शत् प्रतिशत सहभागिता की अपील की ताकि बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button