छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध होंडिंग हटाने निगम की कार्रवाही से विज्ञापन एजेंसी में मचा हड़कंप लगातर तीसरे दिन भी अवैध होंडिंग के खिलाफ निगम ने की कार्यवाही

दुर्ग। नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम अमले ने पुलगांव चौक,ऋषभ ग्रीन सिटी,महेश कालोनी होते हुए आगे लगे सड़क किनारे में अवैध होंडिंग पर नगर निगम ने कार्रवाई कर जेसीबी से तोड़कर हटवाया गया। विज्ञापन एजेंसी द्वारा निगम की सख्ती दिखाए जाने पर स्वयं कटर के माध्यम से भी अपना होंडिंग को कटवाकर रख रहे है। जिससे निगम की कार्रवाही से विज्ञापन एजेंसी में मचा हड़कंप निगमायुक्त ने शहर में पुलगांव चौक से मिनी माता चौक तक जितने भी अवैध होंडिंग लगे हुए है

उसको हटाने के लिए निर्देशित किया है। नगर पालिक निगम बाजार विभाग, राजस्व विभाग, अतिक्रमण व उडऩदस्ता अमले ने आज कार्रवाही का तीसरे दिन भी  पुलगांव से लेकर ऋषभ सिटी समेत सड़क किनारे बड़े एवं छोटे अवैध होंडिंग को जेसीबी से हटावाया।

इस मौके पर अतिक्रमण विभाग अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उडऩदस्ता अधिकारी शिव शर्मा, थानसिंह यादव,सहायक प्रभारी ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव, भुवान दास साहू, दीपक निषाद, राजेश दग्गर, मन्नी मन्हारे, के अलावा अमला मौजूद थे आयुक्त हरेश मंडावी के सख्त निर्देश पर अमले ने आज पुलगांव चौक, पर स्थापित अवैध होंडिंग को हटाया गया। बीआईटी कॉलेज से लेकर मिनी माता चौक तक अवैध होडिंग पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button