छत्तीसगढ़

कमिश्नर डॉ. अलंग ने दो कर्मचारियों को दी नोटिस सवेरे 10 बजे तक नहीं पहुंचे कार्यालय* कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर करेंगे कार्यालयों का निरीक्षणकमिश्नर डॉ. अलंग ने दो कर्मचारियों को दी नोटिस सवेरे 10 बजे तक नहीं पहुंचे कार्यालय* कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर करेंगे कार्यालयों का निरीक्षण Commissioner Dr. Alang gave notice to two employees Did not reach office till 10 in the morning* Collector and Deputy Commissioner will inspect the offices

कमिश्नर डॉ. अलंग ने दो कर्मचारियों को दी नोटिस
सवेरे 10 बजे तक नहीं पहुंचे कार्यालय*
कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर करेंगे कार्यालयों का निरीक्षण

बिलासपुर 9 फरवरी 2022

कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज सवेरे 10 बजे अपने कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

 

 

निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारियों को छोड़ सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने कार्यालय खुलने का निर्धारित समय 10 बजे तक ऑफिस नहीं पहुंचे दोनो कर्मचारी रीडर श्री सी.के.तिवारी एवं सहायक वर्ग तीन संगीता चौहान को शो कॉज नोटिस जारी किये हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सप्ताह में पांच कार्य दिवस घोषित करते हुए सवेरे 10 बजे से कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं।
आदेश का पालन संभाग के सभी जिलों में किया जा रहा है। कमिश्नर ने अपने कार्यालय के उपायुक्तों को सभी संभाग स्तरीय कार्यालयों का इस सिलसिले में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. अलंग ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को भी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर राज्य शासन के आदेश का पालन सुनिश्चत करने को कहा है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button