सतपाल सिंह और भूपेंद्र कुर्रे जैसे मुन्ना भाइयों ने पैरामिलिट्री फ़ोर्स की भर्ती में की धांधली.
दुर्ग – केंद्र सरकार के अधिनस्त पैरामिलिट्री फ़ोर्स की भारती परीक्षा में कई मुन्ना भाइयों द्वारा फर्जी तरीके से भर्ती होने का प्रयास करने की कोशिश की परन्तु इन मुन्ना भाइयों को नक़ल करने के लिए भी अकल की जरुरत होती है इस बात का एहसास इन मुन्ना भाइयों को नहीं था, और अपनी कारगुजारियों के कारण अपने ही जाल फास गए और हवालात की हवा खा रहे है !
गौरतलब विषय यह है कि पैरामिलिट्री फ़ोर्स की भारती परीक्षा में आवेदकों को पास कराने के लिए ठेका लेने वाले मुख्य आरोपी सतपाल सिंह और फर्जी आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले भूपेंद्र कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तार किया, दोनों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहा पर सक्षम न्यायिक दंडाधिकारी में उन्हें जेल भेज दिया ! विदित हो की सी.आई.एस.एफ. उतई केंद्र में पैरामिलिटरी फ़ोर्स की भर्ती ने उपरोक्त आरोपियों ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर इस काम को अंजाम दिया, स्थानीय थाना प्रभारी सतीस कुमार पुरिया ने बाताया की हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिला निवासी सतपाल सिंह उम्र 39 वर्ष को रायपुर से गिरफ्तार किया गया, और दूसरा आरोपी बेमेतरा निवासी भूपेंद्र कुर्रे 31 वर्ष को बेमेतरा में पकड़ा गया, इस मामले में स्थानीय पुलिस ने 32 युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ! इसके साथ ही इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है जिसके आधार पर कई मुन्ना भाइयों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर टीम भेजने की तयारी कर रही है !