छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अंतर इस्पात संयंत्र क्रिकेट स्पर्धा के लिए 11 को बीएसपी के टीम का होगा चयन

भिलाई। अंतर इस्पात संयंत्र क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 22 से 28 फरवरी तक बोकारो इस्पात संयंत्र में किया जा रहा है। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम का गठन किया जायेगा। बीएसपी टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा आगामी 11 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर-10 में आयोजित की जा रही है।
भिलाई परीधि के युवा (बालक) खिलाड़ी एवं संयंत्र के कर्मचारी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। पात्र प्रतिभागियों को दिनांक 11 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। इस चयन स्पर्धा के चयनकर्ता होंगे- देवेश बनर्जी, उत्तम डे, परमजीत सिंह। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी अभिजीत भौमिक, सहा. प्रबंधक क्री.सां. एव ना.सु है।