खुशखबरी…जिले को मिली नई सौगात अब ब्लड के लिए नही भटकना होगा तुरंत मिलेगी मदद
छत्तीसगढ कबीरधाम जिले के कवर्धा में आज हुआ नए ब्लड बैंक संकल्प का भव्य शुभारंभ हुआ
आपको बता दे की यह जिले में हाईटेक रक्तदान सेंटर का शुभारंभ हुआ
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. शाहिद अली ( HOD) कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया ,जिसमे डॉ आर.पी. शर्मा (थान खमरिया) जी का विशेष सहयोग एवं ब्लड बैंक के सदस्य श्रीमती श्वेता पांडेय ( CEO), दीपक साहू (मार्केटिंग हेड) व रीमन ,चुन्नी नेताम, पुरुषोत्तम व अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।
अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा ने कहा कि जिले के लिए यह एक गर्व की बात है जो छत्तीसगड़ का 15 वा ब्लड बैंक का शुभारंभ हुआ वही डी एन योगी ने कहा कि गरीब तबके के लोगो को अब खून के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
यशवंत ठाकुर ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है जो एक दूसरे जिले के लोगो को भी मदद मिल सकेगी वही आदिल खान ने कहा कि अब कम लागत में सभी को लाभ मिल सकेगी यह खुशी की बात है
सबका संदेश संपादक एवं जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव जी ने कहा कि जिले के पत्रकार साथियों के द्वारा भी जल्द ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस पुण्य के कार्य में हमारे पत्रकार साथी भी भागी बनेंगे ताकि कोई भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके
देखे वीडियो में खबर को
कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा सुबह का प्रहरी के साथ महासचिव कबीरक्रांति के संपादक डी एन योगी के साथ में स्त्यदिव्या डॉट कॉम के संपादक श्री यशवंत ठाकुर छ ग श्रमजीवी के जिलाध्यक्ष एवं सबका संदेश के संपादक श्री अभिताब नामदेव आदिल डॉट कॉम के संपादक एव श्रमजीवी संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री आदिल खान ,inh न्यूज से श्री सूर्या चंद्रवसी , श्री साधना न्यूज से संतोष भारतद्वाज , ibc 24 अजय यादव ,बस्तर बंधु से रसीद कुरैशी , CNI से अनवर खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ,कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों का सम्मान व आभार संस्था के द्वारा किया गया
देखे वीडियो में डाक्टर ने बताया कि 1 खून को 3 अलग अलग प्रकार से भी दिया जा सकेगा
https://youtu.be/XD42M4Z0pyM