छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने चिल्फी में भक्कुटोला और जामुनपानी की मांग और समस्याएं सुनी Cabinet Minister Shri Akbar listened to the demands and problems of Bhakkutola and Jamunapani in Chilfi

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने चिल्फी में भक्कुटोला और जामुनपानी की मांग और समस्याएं सुनी

कवर्धा, 08 फरवरी 2022। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम चिल्फी और रहगी में लोगों की समस्याएं एवं मांग सुनने के बाद उन समस्याओं का परीक्षण उपरांत प्राथमिकता में पूरा करने का आश्वसन भी दिया। ग्राम चिल्फी में ग्राम भक्कुटोला के ग्रामीण महिलाओं ने अपने बस्ती में पेयजल आपूर्ति के लिए एक हैण्डपंप और रंगमंच तथा जामुनपानी के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखी। श्री अकबर ने ग्रामीणों महिलाओं से सीधा संवाद कर उनकी सभी मांग और समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने भक्कुटोला और जामुनपानी बसावट एवं परिवारों की पूरी जानकारी भी ली। उन्होंने ग्रामीणों को आसश्वसत करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं एवं मांगों का परीक्षण कराएंगे और प्राथमिकता में उनका निराकरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद श्री अकबर ने बोड़ला नगर पंचायत में जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के एटीएम का उद्धघाटन भी किया। श्री अकबर ग्राम सारंगपुर कला में श्री संतोष चंद्रवंशी, डॉ सुशील चंद्रवंशी से भेंट मुलाकत की। ग्राम पालीगुढ़ा में श्री भीषम पाण्डेय के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट मुलाकात की । श्री अकबर का ग्राम चिल्फी में इससे पहले आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री पीतांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, श्री सुमरन सिंह धु्रर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली धु्रर्वे, श्रीमती पूर्णिमा अनिरूद्ध मानिकपुरी, श्री रामकुमार पटेल, श्री अशोक सिंह, श्री आकाश केशरवानी, श्री विजय सिंह राजपुत, श्री अमित अवस्थी, श्री अमर सिंह वर्मा, श्री मन्नु चंद्रवंशी, एल्डरमेन श्री दीपक माग्रे, गौतम जांगडे, राजीव मानिकपुरी, नंदराम टंडन, सुरज वर्मा, अमित वर्मा,

 

गोरेलाल चंद्रवंशी, मुकेश कुमार जाट, प्रेम कुमार नायक, रूपेश केशरवानी, संजय कुमार लिखाटे, डॉ. तिलक राम राणा, नेमलाल मेरावी, प्रकाश अग्रवाल, अमृत धुर्व्रे, पुसउ राम, नरेन्द्र दास मानिकपुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी स्वागत अभिनंदन किया।

Related Articles

Back to top button