Uncategorized

मध्यस्थों के माध्यम से सत्ता के करीब पहुंचे की कवायद कर रहे है ठेकेदार

पन्द्रह सालों से ठेका कंपनियां कर रही थी एक तरफा काम

दुर्ग। प्रदेश में 15 सालों से जमी भाजपा सरकार के सत्ता से हटते ही ठेका कंपनियां सकते में है। 15 सालों से एकतरफा काम कर रही कंपनियां अब सत्ता के ठेकेदारों की नजदीकी के लिए मध्यस्थों के माध्यम से सत्ता के करीब पहुंचने की कवायद में जी-जान से जुट गई है। सत्ता में आए सभी नए लोगों को लुभाने के लिए ठेकेदारों द्वारा बधाईयों का तांता लगा दिया गया है एवं कार्यो को सुचारु रुप से चलने के लिए प्रशासनिक फेरबदल पर पैनी नजर बनाए हुए है। प्रदेश सरकार द्वारा पद विभाजन के बाद मंत्रियों के बंगलों पर प्रशासनिक अधिकारी भी हाजरी बजाने लगे है। प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से भाजपामय हो चुकी थी, इसे ठीक करने के लिए मंत्रियों को भी कड़ी मशक्कत की आवश्यकता पड़ रही है। कुल मिलाकर 15 वर्षो की व्यवस्था को बदलने में समय की आवश्यकता महसूस होगी, लेकिन सामने लोकसभा चुनावों को देखते हुए हर तरफ जल्दबाजी से निर्णयों की जरुरत है। इन सभी पर ठेकेदारों की नजर है।

Related Articles

Back to top button