छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गल्र्स कॉलेज में छात्राओं नेभारत रत्न लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजली

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग के द्वारा भारत
रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मिलिन्द अमृतफले ने बताया कि संगीत की दुनिया में रविवार 6 फरवरी का  दिन दु:खद रहा। जब स्वर कोकिला लता मंगेशकर हम सबके बीच नहीं रही। उन्होनें लता जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।

विभाग द्वारा आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में महाविद्यालय क े प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि यह देश की अपूरणीय क्षति है। जब हमार े देश की सरस्वती पुत्री चली गयी। उनका संगीत की दुनिया को बहुमूल्य योगदान हमेशा चिरस्मरणीय रहेगा। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष  प्रीति मिश्रा, सदस्य श्रीमती अंजू जैन एवं प्राध्यापक डॉ. ऋचा ठाकुर ने भी लता जी की याद में अपने विचार रखे। इस अवसर पर संगीत की छात्राओं न े ऐ मेर े वतन के लोगों की प्रस्तुति दी।

Related Articles

Back to top button