छत्तीसगढ़

नाबालिग लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाने वाले को दुर्ग पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार सेक्सटार्सन गिरोह का सदस्य गेम खेलने के बहाने करता था पहले दोस्ती,फिर बनाता था अश्लील वीडियो

दुर्ग। पुलिस ने फ्री फायर गेम खिलाने के नाम पर नाबालिग लड़कियों से सोशल मीडिया पर चैटिंग और दोस्ती करते हुए बहला फुसला कर अश्लील वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसा उगाही करने वाले अंतरराज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह के सदस्य को जयंती रोहिण को ग्राम कोटकस्ता जालौर राजस्थान से गिरफ्तार की है। आरोपी युवक नाबालिग लड़कियों की प्रोफाइल खंगालकर उन्हें अपने झांसे में लेता था। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त किया है। जिसमें ढेरों अश्लील वीडियो मिले हैं।

दुर्ग निवासी एक महिला ने 6 फरवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि मोबाईल नंबर 7728922620 एवं 7976849663 का धारक जयंती रोहिण निवासी राजस्थान ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्ती कर ली। वीडियो कॉलिंग, वाट्सअप चैटिंग के माध्यम से चैटिंग करने के दौरान बहला.फुसलाकर अश्लील प्रायवेट फोटो और वीडियो बना लिया। युवक परिवारजनों एवं परिचितों को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर पैसा नहीं देने पर सार्वजनिक रूप से वायरल कर देने की धमकी दे रहा था। युवक की हरकत से परेशान होकर महिला नाबालिग पुत्री को लेकर थाने पहुंची।

पुलिस की ततपरता से पकड़ाया आरोपी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल नंबर के धारक जंयती रोहिण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28ध्22 धारा 509 ख 386 भादवि 12 पास्को एक्टए 67 बी आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। एसएसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव ए उप पुलिस अधीक्षक ; अपराध द्ध नसर सिद्धकी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र पतासाजी शुरू की गई। साइबर सेल से मोबाईल नंबर और इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई । जिसमें आरोपी का पता ग्राम कोटकस्ता थाना रामसीन जिला जालौर ; राजस्थान द्ध का मिला।

साइबर सेल की मदद से ढूंढा आरोपी को
साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर एक विशेष टीम को राजस्थान रवाना किया। जालौर राजस्थान में टीम लगातार आरोपी की पतासाजी करती रही। आरोपी अपना ठिकाना बदल कर छिप रहा था । जिसे तीन दिनों तक लगातार पीछा करके गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना दुर्ग के उप निरीक्षक मुकेश सोरीए प्रधान आरण् 334 योगेश चन्द्राकरए आरक्षक 518 कांति शर्माए आरण् सचिन सिंहए सायबर सेल के सुरेश चौबेए निखिल साहू और विजय शुक्ला की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button