छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला न्यायालय दुर्ग में हुआ कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में रैपिड टेस्ट

दुर्ग । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर के सभागार में न्यायाधीशों, बार संघ के पदाधिकारियों, न्यायालीन कर्मचारियों, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बद्ध में रैपिड टेस्ट कराया गया। आज 20 लोगो का रैपिड टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिनकी रिपोर्ट एक सप्ताह पश्चात संबंधित के मोबाइल पर प्राप्त होगी। जिला न्यायालय परिसर में रैपिड टेस्ट कराये जाने हेतु माननीय श्री गोविन्द कुमार मिश्रा, अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष रूचि लिया गया तथा उनके मार्गदर्शन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव श्री राहुल शर्मा के द्वारा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से चर्चा एवं पत्र प्रेषित किया गया। सर्वप्रथम रैपिड टेस्ट माननीय श्री गोविन्द कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा कराया गया। रैपिड टेस्ट करने हेतु जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अनुशा सिंह, श्री अघन सिंह लैब टेकनिशियन, श्री रिखी राज साहू वार्ड बॉय ने अपनी उपस्थिति दी। उनके सहयोग से ही कार्य सम्पादित किया गया।

Related Articles

Back to top button