श्रृंखला यादव हत्याकांड के आरोपी को दंड देने हेतु राज्य सरकार से एसआईटी गठन की मांग : सरोज पाण्डेय
दुर्ग – सांसद राज्यसभा एवं राष्ट्रीय महासचिव भाजपा सुश्री सरोज पाण्डेय जी ने भिलाई की बच्ची श्रृंखला यादव हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटीस्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम गठन करने हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखा है।
सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय द्वारा सांसद कार्यालय जलपरिसरए दुर्ग में कुछ दिनों पूर्व जनदर्शन लगाया गया था जिसमे भिलाई मैत्री नगर श्रृंखला यादव हत्याकांड को लेकर स्व श्रृंखला यादव की माता श्रीमती ममता यादव ने उनसे मुलाकात कर इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी जिस पर पहल करते हुए सांसद सरोज पाण्डेय ने एसआईटी गठन के लिए मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखा है
सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय जी ने पत्र में कहा की 13 जून 2019 को भिलाई मैत्रीनगर निवासी एक मासूम बच्ची श्रृंखला यादव की जघन्य हत्या कर दी गयी थी इस हृदयविदारक घटना ने आम जनता व समाज को दहला दिया था हत्या के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है किंतु अपराध के वक़्त अपने जन्मतिथि के आधार पर वह नाबालिग पाया गया जिस पर भाण्दण्वि के अनुसार धारा ना लगाकर किशोर संरक्षण अधिनियम के तहत धाराएं लगायी गयी है जबकि स्व श्रृंखला यादव के माता पिता का आरोप है की अपराधी ने सोची समझी साज़िश के तहत बालिग़ होने के मात्र 6 दिन पहली इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है जिससे वह नाबालिग होने का फायदा उठा सके और वह इसका फायदा उठा रहा वर्तमान में अपराधी बाल सम्प्रेषण गृह में निरुद्ध है आरोपी के चाल चलन व आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए श्रृंखला यादव के माता पिता द्वारा लगाया आरोप सत्य प्रतीत होता है इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि इस घटना को सामान्य अपराध ना मानकर इसकी निष्पक्ष विवेचना हेतु एक एसआईटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमद्ध का गठन किया जाए जिससे अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिल सके और एक निर्दोष व मासूम बच्ची को न्याय मिल सके इसके साथ ही समाज मे ऐसे अपराध करने वालों के अंदर एक भय व्याप्त हो जिससे कोई दूसरी बच्ची ऐसे अपराध का शिकार ना हो सकें।
यह भी देखें