प्यार का इजहार करने के लिए नहीं मिल रहे हैं शब्द, गुलाब के साथ लें इन Messages का सहारा का प्यार करने के लिए शब्द, गुलाब के साथ लें इन संदेशों का सह
आज दुनियाभर में रोज डे मनाया जा रहा है। प्यार में डूबे लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। लव बर्ड्स के लिए रोज डे अपने प्यार का इजहार करने का दिन होता है। अगर आप अभी तक अपना हाल-ए-दिल अपने some one special से नहीं कह पाए हैं तो गुलाब के फूल के साथ लें इन रोज डे मैसेज का सहारा।
-मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाए,
हम लाएं हैं, लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।
Happy Rose Day
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं।
हर शख्स का अपना अंदाज होता है।
कोई जिंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है.।
Happy Rose Day
-तुम कली इक गुलाब की सी हो
इक किरन आफ़्ताब की सी हो
– करीम रूमानी
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
– अफ़ज़ल इलाहाबादी
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है
यूं हीं मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं
Happy Rose Day
-चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
Happy Rose Day
-मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं
Happy Rose Day