Uncategorized

*वंश आचार्य उदित मुनि नाम साहब का प्रकट उत्सव बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भजन कीर्तन के साथ समुदायिक स्वास्थ्य बेरला में मरीजों को प्रसाद स्वरूप फल वितरण किया*

बेरला -श्री सदगुरु कबीर आश्रम बेरला में प्रति वर्ष की भांति नवोदित वंश आचार्य उदित मुनि नाम साहब का प्रकट उत्सव बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भजन कीर्तन के साथ समुदायिक स्वास्थ्य बेरला में मरीजों को प्रसाद स्वरूप फल वितरण किया गया।

सुशील कुमार साहू ने अपने विचार रखे। हुजुर उदित मुनि नाम साहब हमारे पंथ की सोलहवे वंश गुरु है बसंत पंचमी के दिन प्रकट”हुए हैं जिस प्रकार पेड़ पौधों में नए कोमल कोमल पत्ते आते हैं फूल आते हैं। बसंत पंचमी खुशहाली की दिन है आनंद के साथ हम सबको आनंद देने के लिए आते हैं मां सरस्वती की आराधना करते हैं। विद्या की देवी उसी प्रकार हमारे वंश गुरु नवोदित वंश आचार्य उदित मुनि नाम साहब आनंद और फूल के समान है। उनकी मुस्कुराहट हम सबको प्रेम देते हैं यही गुरु और शिष्य की मिलन की दिन है। गुलाल उत्सव आरती पुजा की पाहंदा चंपारण राजिम वाले संत मंडली के साथ भव्य शोभायात्रा कबीर आश्रम से सामुदायिक भवन के लिए भजन कीर्तन के साथ संत मंडली गाते झूमते मंगल गीत सोहर मंगल गाये मोकम साह, जेठू राम निर्मल दास, मंथीर साहेब, चेतन दास, फुल दास, इतवारी, डॉ सुधेराम पुजारी, खेमाई दास जी, धनेश साहेब, भकला राम, द्वावरका राम, भीखम साहू, आजूराम, टोफू राम साहू, थान सिंह मान दास, शांति बाई इत्यादि कबीरपंथी सेवक सती उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button