बच्चो के साथ जुडकर हर पर्व एक यादगार पल बन जाता है …प्रितीदास मिश्रा प्रत्युषा फाउंडेशन ने बच्चों संग मनाया बसन्तोउत्सव
व2
रायपुर / आज बसन्त पंचमी के अवसर पर रायपुर के प्रत्युषा फाउंडेशन ने महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण , दिप प्रज्वलित कर किया गया । पश्चात प्रत्युषा संस्था की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा ने बच्चो को बसंत ऋतु और उसमे मानने वाले त्यौहार बसंत पंचमी , मां सरस्वती की पूजा, तथा आज के ही दिन होली के लिए अंडा पेड़ लगाने की हमारे संस्कृति के बारे में बच्चो को बताया ।
उपस्थित आंगनबाड़ी के बच्चो ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की , कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चो को नृत्य, खेल ,गीत में भाग लिया । सभी बच्चो को केशर भात की प्रसादी वितरण सहित ड्राइंग बुक पेंसिल रबर सौपनार तथा मास्क का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद सरिता वर्मा महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65,प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति दास मिश्रा, विशेष अतिथि श्री जितेंद्र गोलछा युवा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष,श्री ललित सेठिया युवा समाज सेवी ,श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी वरिष्ठ समाजसेवी ,श्री छबीलाल सोनी समाज सेवी कार्यकारणी सदस्य, कल्याणी शर्मा,राधा देवांगन, सीमा बघेल, मंजु देवांगन , तकेश्वरी गोस्वामी , डिम्पल पटेल रेणुका बंजारे राधा बाघमार उपस्थित रहे।