कवर्धाछत्तीसगढ़

बसंत पंचमी पर रासेयो- दशरंगपुर ने एक कुण्डीय यज्ञ कर विश्व कल्याण की कामना की तथा साहित्य जागरण व कवि गोष्ठी से मना “बसंतोत्सव On Basant Panchami, Rasayo- Dasrangpur wished for world welfare by performing a Kundiya Yagya and celebrated the “Basantotsav” with literature awakening and poetic seminar.

.

कबीरधाम/छत्तीसगढ़

बसंत पंचमी पर रासेयो- दशरंगपुर ने एक कुण्डीय यज्ञ कर विश्व कल्याण की कामना की तथा साहित्य जागरण व कवि गोष्ठी से मना “बसंत उत्सव

ऋतुओं का राजा “बसंत” के आगमन पर प्रकृति का सौंदर्य निखर उठता है, हमें पेंडों को कटने से रोकना चाहिये तथा अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण भी करना चाहिये”उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर की रासेयो इकाई द्वारा आयोजित कवि संगोष्ठी पर प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने व्यक्त कियें। विदित हो कि. रासेयो दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में “बसंत पंचमी” के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। कोरोना महामारी से पीडितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व विश्व कल्याण के लिए एक कुण्डीय यज्ञ का आयोजन भी हुआ। प्रातः काल से ही स्वयंसेवक माँ सरस्वती की पूजा, पूरे विधि-विधान से बेर, आम के बौर, चना, गेहूँ नए फसल, फल-फूलों से की । तत्पश्चात् शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित परिव्राजक शिक्षक गंगाराम साहू एवं मिडिल स्कूल-गोपालभावना के प्रधानपाठक संजीव कुमार शर्मा ने मंत्रोच्चार के मध्य “यज्ञ” कर, विश्व कल्याण, विश्व की सुख-शांति के लिए, आहुतियां दी गई। मुख्य यजमान पूर्व डी.एम.सी व दशरंगपुर हायर सेकण्डरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य घनश्याम सिंह चंद्राकर सपत्नी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा बसंत पंचमी के दिन को नई विद्या, कला संगीत आदि सीखने के लिए अच्छा बताया विद्यारंभ के लिए, छोटे बच्चों की पढाई भी इसी दिन से शुरू किया जाना अच्छा माना जाने की जानकारी दी है।
व्याख्याता अर्चना सोनी बताई कि मनुष्य जीवन में जीने की कला सीखने हेतु ज्ञान व कला-संगीत की देवी मॉ सरस्वती के पूजन का विशेष महत्व होता है, क्योंकि बसंत पंचमी के दिन ही माँ सरस्वती का अवतरण हुआ था। व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया ने “पर्यावरण” संरक्षण का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम के आयोजन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी व सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार केशरी, विधायक प्रतिनिधि नवीन केशरी, पूर्व जनपद सदस्य मोहन साहू,दशरंगपुर पंचायत के पंच जय किशोर श्रीवास्तव “गुरूजी” , व्याख्याता कल्पना बावनकर, शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी, व्याख्याता रज्जी कौर चावला, व्याख्याता तुषार सिंह, लिपिक -प्रतिमा ठाकुर ,व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास, वेदप्रकाश साहू ,सफाईकर्मी हरिचंद गंधर्व ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में युवा कवि पीजी कालेज कवर्धा रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक तुकाराम साहू ने कविताओं से युवाओं को देशप्रेम की उर्जा से लबरेज कर दिया, व कविताओं का पाठ किया गया तथा, ”सूर्यकांत त्रिपाठी निराला” की जयंती के अवसर पर साहित्य जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया। पीजी कालेज कवर्धा के रासेयो स्वयंसेवक पंकज कुमार ने भी अपनी कविता से बसंत ऋतु पर अपनी बातें रखी। कार्यक्रम का प्रारंभ सुरूती चंद्राकर, हिना साहू, रोहिणी साहू ने स्वागतगान, धार्मिक गीत से किया, तत्पश्चात् अतिथियों का पीला गमछा से प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने स्वागत किया। प्रसाद वितरण पश्चात् “बसंतोत्सव के कार्यक्रम का समापन हुआ।रासेयो दलनायक नितेश साहू ,उप दलनायक-कोमल चंद्राकर, स्वयंसेवक नरेन्द्र चंद्राकर ,सागर,देवेन्द्र कुमार श्रीवास,कमलेश साहू,तुलसी,खेलावन,गंगा साहू,यशोदा चंद्राकर,राधिका,संजना,सुकृति,ने यज्ञ आयोजन का संयोजन किया ।

प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्त्ता :- हेमधर साहू, कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो-शा.उ.मा.वि.- दशरगपुर विकासखण्ड-कवर्धा,
जिला- कबीरधाम, छत्तीसगढ़, सम्बद्धता-हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग
मोबाइल 9131334058

Related Articles

Back to top button