हायर सेकण्ड्री तागा मे मनाया गया सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी का पर्व

शा हायर सेकण्ड्री स्कूल तागा मे शिक्षक शिक्षिकाओ ने विद्या की आधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर धूप दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की इस अवसर वरिष्ठ व्याख्याता रामनाथ खरे व शिक्षिका अपराजिता सिंह के व्दारा हारमोनियम व तबले की धुन पर मां सरस्वती की वन्दना की प्रस्तुती की गई इस अवसर पर संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने विद्या की देवी माता सरस्वती का पूजन करते हुए सभी को विद्या देने वाली बताया वरिष्ठ व्याख्याता आर खरे ने कहा की विद्या की देवी मां सरस्वती को विद्या प्रदायिनि भी कहा जाता है जो सभी मे ग्यान का संचार करती है तागा के वाणिज्य व्याख्याता त्रिलोचन देवांगन ने बताया की हायर सेकण्ड्री तागा मे हर साल हर्षोल्लास के साथ मिल जुलकर मिडिल व हाई स्कूल के शिक्षक सरस्वती पूजा मे भाग लेते है इस अवसर पर बसंत मरकाम ,एल पी पाण्डे ,नन्दलाल साहू ,द्रौपदी मानिकपुरी ,विवेक पाटले अपराजिता सिंह व सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे