छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक एवं महापौर ने किया 35 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन

दुर्ग। नगर निगम के वार्ड क्र. 3,4,5, 6 एवं 28 को 35 लाख 20  हजार रूपये के विकास कार्यो की सौगात वार्ड के नागरिको शुक्रवार को प्राप्त हुई। शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभपति राजेश यादव के साथ विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद नरेंद्र बंजारे,लीनादिनेश देवांगन,सत्यवती विजयंत पटेल,राकेश ओमप्रकाश सेन,एल्डरमेन राजेश शर्मा, सुमित वोरा उपस्थित थे।  निगम दुर्ग द्वारा 5 वार्डो में 35 लाख 20 हजार रूपये की लागत से नागरिको को मिलेगी सड़क की सुविधा

, वार्ड 3,टप्पा तालाब पार सीमेंटीकरण 6 लाख 70 हज़ार,वार्ड 4 चम्पा बाई साहू के घर से लेकर मनीष श्रीवास्तव के घर तक सीमेंटीकरण लागत 6 लाख 66 हज़ार,वार्ड 5 मरार पारा भोलू साहू महाराज से शितला मंदिर व अन्य गालियों में सीमेंटीकरण,वार्ड 28 में पचरी पारा रामकुमार तिवारी के घर से आनंद के घर तक एवं आनंद के घर से बैंड धुमाल तक सीमेंटीकरण 7 लाख का निर्माण कराया जाना हैं। इस पर कार्यपालन अभियंता आर.के.पांडेय,उपअभियंता सुश्री स्वेता महलवार,महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में वार्ड नागरिकगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button