Uncategorized

दो को होगा नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत समारोह

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं बालोद की बैठक तुलसी साहू के निवास में आयोजित की गई। अविभाजित दुर्ग जिले के जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, बालोद और बेमेतरा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मो अकबर, श्रीमती अनिला भेडिय़ा, गुरु रुद्र कुमार , विधायक  अरुण वोरा , देवेंद्र यादव , आशीष छाबड़ा , गुरुदयाल बंजारे , श्रीमती संगीत सिन्हा व कुंवर निषाद का एक साथ ऐतिहासिक स्वागत नए वर्ष में 2 जनवरी को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में  किया जाएगा। स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाक अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई थी। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित कर स्वागत की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा करे और जनता को कार्यक्रम में आने प्रोत्साहित करें। बालोद जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कहा कि स्वागत सम्मान में संगठन के पदाधिकारियों को महत्व दिया जाएगा। प्रदेश सयुंक्त महामंत्री राजेन्द्र साहू कहा कि बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी और जोन प्रभारी को विकास कार्यों में प्राथमिकता दिया जाएगा और उनके सलाह से विकास कार्यक्रमो को गति दी जावेगी। स्वागत समारोह में आम जनों को लाने लेजाने के लिए बस की व्यवस्था, भोजन तथा पेयजल की व्यवस्था की रहेगी। बैठक में महामंत्री नीलेश चौबे, मुकुंद भाउ, प्रभाकर जनबन्धु, केशव चौबे, रमाकांत देशलहरे, जी याकूब, डी कामराजू, जोगीराम साहू, अनिल श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राजकुमार चौधरी, चन्द्रशेखर गवई, दिनेश लारोकर, राकेश चन्द्राकर, विपिन दिवान, शम्भू साहू, वीर बहादुर शर्मा, संजय साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपने सुझाव रखे।

Related Articles

Back to top button