मछुआरे के जाल में फंसी बछड़े के आकार जितनी मछली, झट से बदल गई किस्मत A fish the size of a calf caught in a fisherman’s net, luck changed quickly
समुद्र की दुनिया काफी गहरी है. जितना हमें लगता है कि हम इसके रहस्य को जानते हैं, ये हमें गलत साबित कर देती है. समुद्र के नीचे कई तरह के जीव (Mystery Of Sea) रहते हैं. बात अगर मछलियों की करें, तो जितनी प्रजातियों के बारे में हम जानते हैं, असल में इस दुनिया में उससे कई गुना ज्यादा तरह की मछलियां पाई जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मलेशियाई मछुआरे ने अपनी पकड़ी मछली की तस्वीरें शेयर की. शख्स का कहना है कि ये मछली बछड़े जितनी बड़ी थी.
जानकारी के मुताबिक़, मामला मलेशिया (Malayia) के पेनांग का है. 2 फरवरी को यहां रहने वाले मछुआरे मोहम्मद अबिदीन मछली पकड़ने गए. शायद उस दिन मछुआरे की किस्मत अच्छी थी. मछली पकड़ने के लिए रॉड पानी में डालने के सिर्फ 5 मिनट बाद ही उसे ऐसा लगा जैसे कोई बड़ी सी चीज उसके रॉड में फंसी है. वो पानी में गिरने ही वाला था. लेकिन किसी तरह उसने खुद को संभाला. अपनी पूरी शक्ति लगाकर उसने रॉड में फंसी मछली को नाव पर खींच लिया.
नाव में आई मछली को देखकर मछुआरे को यकीन नहीं हुआ. ये बेहद बड़ी मछली थी. मछली का वजन 27 किलो 500 ग्राम था. किनारे पर लाते ही लोग मछली की तस्वीर लेने लगे. इसे खरीदने के लिए भी वहां भीड़ लग गई. आखिर में मछुआरे ने 22 हजार रूपये में डील फाइनल कर मछली को बेच दिया. जिस रॉड से मछुआरे ने मछली को खींचा वो स्टील के तार की थी. मछली इतनी बड़ी थी कि तार भी मुड़ गई. उसे मछली को ऊपर खींचने में 15 मिनट का समय लग गया.
मछुआरे ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि इतनी बड़ी मछली पकड़ना काफी मुश्किल था. अगर थोड़ा भी बैलेंस बिगड़ता तो शायद वो खुद पानी में गिर जाता. उसने लोगों को बताया कि अगर आप चाहते हैं कि मछली आपकी नाव में आए तो शुरुआत से ही उसपर अपनी पकड़ बनाकर रखें. अगर इसमें कोई कोताही हुई, तो मछली भाग जाएगी.