थप्पड़ का इतना डरावना अंजाम हुआ,,आखिर ऐसा क्या हुआ जानकर आप भी दंग रह जाएंगे
बूंदी जिले के शंकरपुरा गांव में 4 दिन पूर्व रात को गोविंद कंजर की हत्या करने के मामले में दबलाना थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बूंदी जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी में पुलिस ने बड़ी सतर्कता से हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़कर 7 बेगुनाहों को बेवजह आरोपी नहीं बनाया, और जो हत्या के आरोपी थे उन्हें 48 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया.
गोविंद की हत्या के बाद ग्रामीणों व परिवार जनों ने अनैतिक गतिविधियों में लिप्त बारां जिले के 7 लोगों के हत्या में नाम लिखवा दिये और उन्हें ही आरोपी बताकर एफआईआर दर्ज करवादी थी. उसके बाद पुलिस जांच में एएसपी किशोरी लाल ने पूछताछ में उन 7 नामजद आरोपियों को बेकसूर माना और मुख्य हत्यारों तक पहुंच सभी को गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार रात गोविंद कंजर की हत्या के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. रात के अंधेरे में पुलिस ने 12 जिले के साथ युवकों को पकड़ लिया. उन्हीं के नाम से ग्रामीणों ने भी परिवार के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी. बाद में जांच के दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्या के कारणों का खुलासा हुआ. उसमें यह बात सामने आई कि आरोपियों ने अपने बॉस मोनू बैरवा को मृतक गोविंद द्वारा थप्पड़ मारने का बदला लेने को लेकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या करना कबूला है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पिता रामभुज पुत्र रामदेव कंजर निवासी शंकरपुरा ने रिपोर्ट देते हुए कहा था कि 2 फरवरी को रात्रि में बारां जिले के कुछ युवकों ने कहासुनी को लेकर उसके पुत्र गोविंद की चाकू मारकर हत्या कर दी है. इस पर मामला दर्ज कर बारां जिले के युवकों को संदिग्ध रूप से डिटेन किया. जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अन्य पांच जनों को उस समय और देखना बताया. जिस पर पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी मोनू बैरवा ठेकेदार निवासी सोरण हाल तिरुपति बूंदी का मृतक गोविंद से शाम को झगड़ा हुआ था. जिसमें मोनू बैरवा के साथ मृतक ने मारपीट कर चांटा मार दिया था आरोपी मोनू बैरवा को बहुत ज्यादा गुस्सा आया और बदला लेने के लिय वह वापस बूंदी आया और अपने दोस्त अजय सैनी, दीपक वर्मा व हंसराज बैरवा, महावीर बैरवा के साथ शराब पीकर मोनू बैरवा की कार से शंकरपुरा गांव पहुंचे व मृतक को गांव में तलाश कर उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. जिसपर गांव में हल्ला हो गया. इस दौरान संदिग्धों की गाड़ी को गांव वालों ने पकड़ लिया. पुलिस को सूचना देने पर रात्री में ही नाकाबन्दी कर जिले की सीमा सील कर अन्य संदिग्धों को भी पकड़ लिया,इन्ही संदिग्धो के द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर रात्री को अन्य व्यक्ति घटना के दौरान वहां होना पाया गया. जिन पर इन पांचों को गिरफ्तार किया गया है.