छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
विश्व मानव अधिकार परिषद ने थानों में जाकर कोरोना से बचाव हेतु किया मास्क और सेनेटाईजर का वितरण
दुर्ग। जिला विश्व मानव अधिकार परिषद एवं मुस्कान फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा दुर्ग भिलाई के विभिन्न थानों सुपेला थाना, जामुल थाना, वैशाली नगर थाना, भ_ी थाना, साईबर सेल, खुर्सीपार थाना, छावनी थाना, में घूम घूम कर उपस्थित सभी थाने के स्टॉफ को कोरोना के बचाव के लिये सेनेटाइजर, मास्क का वितरण किया गया एवं उपस्थित स्टॉफ के स्वास्थ लाभ की कामना की।
इस अवसर पर विश्व अधिकार दुर्ग के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह, संभागीय महासचिव, शब्बीर अहमद, सचिव कुलवंत सिंह, बी नरेश, सालिक राम साहू, नूतन साहू, रेशमा खातून, रत्नमाला सुश्री रूपा सोना, और निर्मला सहित विश्व मानवाधिकार परिषद एवं मुस्कान फाउंडेशन के अन्य साथी गण उपस्थित थे.।