सीएम कन्यादान घोटाला: CEO शोभित त्रिपाठी गिरफ्तार, जानिए कोरोना काल में कैसे कराई शादियां CM Kanyadan scam: CEO Shobhit Tripathi arrested, know how to get married during the Corona period

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे पसंदीदा कन्यादान योजना में घोटाला करने वाले विदिशा जिले के सिरोंज जनपद पंचायत सीईओ शोभित त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ घोटाले से जुड़े दो बाबुओं को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने कोरोना महामारी के दौरान विवाह सहायता योजना के तहत अपात्र और बोगस हितग्राहियों को करोड़ों रुपए बांट दिए.
EOW ने अब त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में त्रिपाठी के अलावा अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. विदिशा जिले के कलेक्टर इसकी उच्च स्तरीय जांच की थी. उसमें भी यह आरोप सही पाए गए थे. मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले के संज्ञान में आने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी. बता दें, इस मामले को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने उठाया था. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को जांच के आदेश दिए थे.
EOW ने अपनी जांच में पाया कि ये घोटाला लॉकडाउन के दौरान किया गया. कोविड महामारी के कारण जब पूरे प्रदेश में लॉकडाउन था और शादियों पर प्रतिबंध था उस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरोंज रहते हुए शोभित त्रिपाठी ने कथित रूप से 14 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच लगभग 3500 हितग्राहियों को विवाह सहायता योजना के नाम पर 18 करोड़ 52 लाख 32 हजार रुपए बांट दिए.