छत्तीसगढ़

समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक बीईओ एवं प्राचार्याें को पीएफएमएस पोर्टल तथा उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया प्रशिक्षित Meeting organized under Samagra Shiksha BEOs and principals were trained for PFMS portal and remedial learning program

समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक
बीईओ एवं प्राचार्याें को पीएफएमएस पोर्टल तथा उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया प्रशिक्षित

बिलासपुर 03 फरवरी 2022

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. के. प्रसाद के नेतृत्व में जिले के बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, बी.आर.सी. तथा प्राचार्याें की बैठक ली गई। बैठक में समग्र शिक्षा के अंतर्गत शालाओं को केंद्र से जारी किए जाने वाले अनुदान पोर्टल पी.एफ.एम.एस. के संबंध में जानकारी दी गई तथा आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा अनुदान की राशि पी.एफ.एम.एस. पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाती है।
आयोजित प्रशिक्षण में कोविड-19 के कारण पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

सहायक परियोजना समन्वयक श्री रामेश्वर जयसवाल ने प्राचार्याें को इस संबंध में प्रशिक्षित भी किया।
श्री जायसवाल ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए बेस लाईन टेस्ट और अंतिम सप्ताह में एंड लाइन टेस्ट आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्री बोर्ड की तर्ज पर ली जाएगी।
श्री जायसवाल ने बताया कि बच्चों के परीक्षा की तैयारी के लिए पालकों की सहमति से विशेष कोचिंग कक्षाओं का संचालन भी किया जाएगा।
जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा ऑनलाईन कक्षाओं तथा यू ट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.प्रसाद ने बताया कि उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम से जुड़े प्रशिक्षकों को नियमानुसार मानदेय भी दिया जाएगा।

आयोजित बैठक में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, समावेशी शिक्षा तथा कोरोना पोस्टर प्रतियोगिता के संबंध में भी जानकारी दी गई।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.प्रसाद ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही साथ 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को चिन्हांकित करने भी निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक आर.डी.गौरहा, चंद्रभान सिंह ठाकुर सहित विकासखण्डों के शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button