
सबका संदेश छत्तीसगढ़
कवर्धा शहर में एक निजी फ़िल्म की शूटिंग के चलते आम जनता परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
परिकात्मक फोटो
ये निजी शूटिंग करने कवर्धा शहर में बिना कोई पूर्व सूचना के कही भी शूटिंग करने के नाम पर सड़क रोक कर शूटिंग कर रहे है जिसके चलते आमजन काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है ।जिस पर नगरपालिका औऱ कवर्धा के जिम्मेदार लोगो को इसपर ध्यान देने की जरूरत है
क्योंकि कोरोना नियम का पालन भी नही हो रहा ,जगह जगह जाम होने से भिड़ बढ़ जाती है लोगो को सड़क से आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है