जांजगीर

गांव मे पटवारी ,ग्राम सेवक ,सहित विभिन्न कर्मचारियो के बैठने के लिए बनाया जाए कार्यालय भवन जिपं के सभापति कमल कुसुम साव ने कलेक्टर से किया मांग

जांजगीर–जांजगीर चाम्पा के प्रत्येक ग्राम मुख्यालय मे ग्राम सेवक ,हल्का पटवारी ,नहर पटवारी ,ग्राम सचिव का मुख्यालय व कार्यालय भवन प्रत्येक ग्राम पंचायत मे होना चाहिए इस संबंध मे जिला पंचायत के सभापति कमल कुसुम साव ने जिला कलेक्टर को इस संबंध मे मांग पत्र सौंपा है इस संबंध मे जानकारी देते हुए सभापति ने बताया की गांव के समस्त योजनाओ का क्रियान्वयन एक ही कार्यालय से होना है इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मे इन योजनाओ को संचालित करने वाले कर्मचारीयो के लिए बैठने की जगह होना जरूरी है जिसके लिए अब पहल करना जरूरी है सरकारी कर्मचारियो के लिए बैठने का नियत स्थान होना जरूरी है इससे गांव के लोगो को अन्यंत्र भटकना नही पडेगा और ग्रामीणो की समस्याओ का निराकरण तय समय सीमा मे होगा कमल कुसुम साव के मांग का समर्थन सभी ग्रामीणो व कार्यकर्ताओ ने किया है

Related Articles

Back to top button