*आबकारी मामले में चार महीने से फरार चल रहे आरोपी को बेमेतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*बेमेतरा:-* विगत तीन फरवरी को जिला अंतर्गत स्टेट हाइवे पर स्थित ग्राम देवरबीजा ग्रामीण बैंक के सामने एक्सीडेंट हो गया है कि सूचना पर बेमेतरा पुलिस ग्रामीण बैंक देवरबीजा के पास पहुंकर मौके पर प्रार्थी विक्रांत वर्मा उम्र 49 साल साकिन ओम नगर जरहा भाठा बिलासपुर वर्तमान डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग जिला रायपुर की रिपोर्ट पर देहाती नालिसी में अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 279 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये जाने के पश्चात प्रार्थी के द्वारा बताये गये कि आरोपी वाहन चालक जनक देवांगन उम्र 38 साल साकिन देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के द्वारा एक्सीडेंट करने के पश्चात मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया है आरोपी वाहन कार सीजी 04- जेडडी- 0637 का तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से 34 पौवा जम्मु व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 6120 एमएल कीमती 4,080 रू. का मिलने से धारा 34(2) आबकारी एक्ट का जुर्म घटित होना पाये जाने से धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर एएसपी-पंकज पटेल एवं एसडीओपी- राजीव शर्मा के द्वारा थाना बेमेतरा प्रभारी-निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को आरोपी की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया था। चूँकि प्रकरण में विवेचना के दौरान 04 माह से फरार आरोपी जनक देवांगन पिता स्व. रामनाथ देवांगन उम्र 38 साल साकिन देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। उक्त आरोपी को विगत दो फरवरी को विधिवत गिरुफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, अवधेश सिंह, आरक्षक राजेश ध्रुव, राजकुमार भास्कर, मनिष मिश्रा, मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।