*ताश की पत्तियों के फड़ पर जुआ खेलते तीन जुआरी देवकर पुलिस के हत्थे चढ़े, जुआं एक्ट के तहत हुई कार्यवाही*
*बेमेतरा:-* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला-तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत एक फरवरी को चौकी देवकर पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम परपोड़ा के राधेकृष्णा मंदिर के पीछे आम जगह में कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर चौकी देवकर स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते हुए जुआरियों को रंगे हाथो पकड़ा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 03 जुआरियों में 01. मोहित साहू उम्र 35 साल, 02. मालिक साहू उम्र 42 साल, 03. कुलेश्वर साहू उम्र 29 साल साकिनान ग्राम परपोडा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 2,630/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।