छत्तीसगढ़

7 फरवरी सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजनPlacement camp organized on Monday 7th February

7 फरवरी सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

कवर्धा, 03 फरवरी 2022। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कार्यालय परिसर में 7 फरवरी 2022 सोमवार को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुखकिसान बायोप्लॉटेक लिमि., न्यू बस स्टैण्ड, तिफरा, बिलासपुर द्वारा एग्रीकल्चर एडवाईजर एवं फिल्ड आफिसर के 21 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण, वेतन रू. 9,000-18,000 व अन्य भत्ता प्र.मा., आयुसीमा 20 से 32 वर्ष, स्वयं का बाईक आवष्यक है, कार्यक्षेत्र कबीरधाम व बेमेतरा जिला) पर भर्ती किया जाना है। कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उपस्थित नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पद, संस्था, कार्य व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।

Related Articles

Back to top button