छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युवा प्रकोष्ठ ने रिसाली महापौर एवं सभापति से की सौजन्य मुलाकात

रिसाली। युवा प्रकोष्ट तहसील साहू संघ रिसाली के पदाधिकारियों ने प्रथम महापौर शशि सिन्हा एवं सभापति केशव बंछोर से सौजन्य मुलाकात  किये। साथ ही उन्हें  निगम के प्रथम महापौर व सभापति बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाये भी दिए। युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के संयोजक विनय गजपाल ने महापौर व सभापति से युवाओं के स्व रोजगार एवं उनके नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने ने युवाओ के कॉलेज जाने हेतु हो रहे समस्याओ के देखते हुए

कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महापौर व सभापति से सिटी बस चालू कराये जाने हेतु मौखिक रूप से निवेदन किये। इसमें मुख्य रूप से शिशिर साहू, राजेश साहू, टिकेंद्र साहू, प्रशांत साहू, प्रदीप साहू, प्रमोद साहू, प्रेमचंद साहू, तामेश साहू, चंद्रकांत साहू, त्रिवेन्द्र साहू, पवन साहू, वेदांत साहू, थालेश साहू, मनीष साहू, राहुल साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button