सावधान : अगर आप क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो ये खबर आपके लिए ही है…ध्यान से पढ़िए Caution: If you are a credit card holder then this news is only for you… read carefully
भोपाल. सायबर ठग अब क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्जड पॉइंट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं. ठगों की ये गैंग बिहार और बंगाल की है. इसका पर्दाफाश भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने किया है. साथ ही मध्य प्रदेश की जनता के लिए नयी एडवाइजरी जारी की है.
बात 22 नवम्बर 2021 की है. भोपाल में रहने वाले संदीप कुमार चौधरी ने जिले की सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस में लिखित शिकायत की थी कि एक मोबाइल नम्बर से फोन आया कि आपके क्रेडिट कार्ड को रिवॉर्ड पॉइंट मिले हैं. उसका आप उपयोग कर लीजिए नहीं तो रिवॉर्ड पॉइंट एक्सपायर हो जाएंगे. संदीप ने रिवॉर्ड पॉइंट उपयोग करने का तरीका पूछा तो आरोपी ने बताया कि आप इससे शॉपिंग कर सकते हैं. इसके लिये आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल देनी पड़ेगी. बस यहीं संदीप चूक कर गए. उन्होंने कार्ड की डिटेल उन अनजान लोगों को दे दी. ठगों ने फौरन ओ.टी.पी हासिल करके उनसे एक लाख 10 हजार रुपये ठग लिए तरीका ए वारदात
ठगों की ये गैंग लोगों को फोन कर खुद को क्रेडिट कार्ड कम्पनी का कर्मचारी बताए हैं. फिर उन्हें क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देते हैं. वो कहते हैं यदि रिवॉर्ड पॉइंट उपयोग नहीं किये तो एक्सपायर हो जाएंगे. उन्हें आप शॉपिंग या स्टेटमेन्ट सेटल करने में उपयोग कर सकते हैं. फिर रिवॉर्ड पॉइंट शॉपिंग / सेटलमेन्ट करने के बहाने लोगो से पहले क्रेडिट कार्ड की समस्त जानकारी ले लेते हैं फिर ओ.टी.पी लेकर ठग लेते हैं.
सायबर आरोपी दिल्ली से कॉल करते हैं. फ्रॉड के लिये बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों के खातो का उपयोग और पैसे निकालने के लिये ग्राहक सेवा केन्द्र (मनी ट्रांसफर ) वाले से सांठगांठ कर पैसे निकालते हैं.
ऐसे पकड़े गए आरोपी…
तकनीकी एनालिसिस के आधार पर 24 परगना पश्चिम बंगाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन, सात सिम, तीन विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड और ICICI बैंक की चैकबुक जब्त कर ली गयी है. आरोपी अब तक जिन बैंक खातों में सेंध लगा चुके हैं उनकी जानकारी हासिल की जा रही है. जो आरोपी पकड़े गए उनमें से एक आडवाडी कुमार, खगाडिया बिहार का रहने वाला है. वो 12th पास है और ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक है. दूसरा आरोपी निर्भय कुमार भारव्दाज भी भागलपुर बिहार का रहने वाला है. वो B.Tech. है. तीसरा कुमार सत्यम भी बिहार के मुजफ्फरपुर का है ये भी B.Tech.
एडवायजरी जारी
पुलिस ने सायबर ठगों से सावधान रहने की अपील जनता से की है. उसने एडवायजरी जारी की है कि क्रेडिट कार्ड या रिवॉर्ड पॉइंट से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते समय उसकी सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच करने के बाद ही शॉपिंग करें. क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओ.टी.पी किसी से शेयर न करें.
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-
1.बैंक या कम्पनी के रिवॉर्ड पॉइंट या केश रिवॉर्ड देने के नाम पर कोई कॉल या फोन नहीं किया जाता है.
2.क्रेडिट कार्ड कम्पनी/बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओ.टी.पी कॉल कर नही मांगा जाता है.
3.ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें सायबर ठगों से बचें.
ऑनलाइन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाते का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो.
5.किसी भी अंजान बेवसाइट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें.
6.कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें.
7.ऑनलाइन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़ें.
.किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें.
9.कैश बैक या कैश रिवॉर्ड के नाम पर मिले मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें. जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें.