छत्तीसगढ़
साई बाबा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 9 फरवरी तक Claim objection on membership list of Sai Baba Primary Consumer Stores Cooperative Society till 9 February
साई बाबा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 9 फरवरी तक
बिलासपुर 02 फरवरी 2022
साई बाबा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्यादित बंधवापारा की सदस्यता सूची का प्रकाशन सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड, उप पंजीयक सहकारी समिति संस्थायें, बिलासपुर के कार्यालय, विकासखण्ड बिल्हा के कार्यालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. मुख्य शाखा बिलासपुर के सूचना पटल पर किया गया है
।
समिति के सदस्य सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 2 फरवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक सोसाइटी कार्यालय या कार्यालय उप पंजीयक बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते है। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 10 फरवरी को सोसाइटी कार्यालय में दोपहर 4 बजे से किया जाएगा।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583