Uncategorized

*शासकीय हाई स्कुल लोलेसरा व सैगोना में बेमेतरा पुलिस के द्वारा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप का किया गया प्रचार प्रसार*

बेमेतरा:- महिलाओं की सुरक्षा के लिए “अभिव्यक्ति” ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल जिले के “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के नोडल अधिकारी के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा। जिसके तहत आज दिनांक 02.02.2022 को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, आरक्षक नेमसिंह राजपूत एवं “अभिव्यक्ति” टीम की अन्य सदस्य द्वारा शासकीय हाई स्कुल लोलेसरा व सैगोना में शिक्षक/शिक्षिकाओ की उपस्थिति में बालिकाओं को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। इस ऐप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला/बालिकाओ को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाए कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। और बताया गया कि कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। साथ ही म. प्रधान आर. वर्षा चौबे के द्वारा सेल्फ डिफेंस के बारे में प्रेक्टिकली कर असामाजिक तत्वो से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षा करने की अलग–अलग तरीके बताये गये।

इस अवसर पर शासकीय हाई स्कुल लोलेसरा व सैगोना प्राचार्य श्री एच. के. बंछोर, शिक्षक/शिक्षिका श्री एस. के. रात्रे, श्री एस. के. अनंत, व्याख्याता श्री नलेश्वर साहू, पी. आर.साहू, श्री अनिल कुमार तिवारी, मनीष कुमार मिर्जे, श्रीमती ए. मिश्रा, श्रीमती रमा ठाकुर, श्रीमती हेमलता साहू, आरक्षक राहुल यादव, फिरोज साहू एवं शासकीय हाई स्कुल लोलेसरा व सैगोना के लगभग ( 200 – 250) छात्र – छात्राए उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button