*राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ आज*
*(बेेमेतरा जिले के 15123 हितग्राहियों को मिलेगा इस योजना का लाभ)*
बेमेतरा:- बेमेतरा जिले में भूमिहीन कृषि मजदूरों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 15 हजार 123 हितग्राही पात्र पाये गये हैं। प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी द्वारा राजधानी रायपुर मे आयोजित एक भव्य समारोह मे किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए ऐसी योजना लागू की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जिला पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि बेमेतरा जिले के तहसील थानखम्हरिया अन्तर्गत 1805, नवागढ़ 2788, बेमेतरा 4519, बेरला 3431 एवं साजा तहसील के अन्तर्गत 2580 हितग्राही पात्र पाये गये हैं।
भूमिहीन कृषि मजदूर के अंतर्गत जिले के ऐसे व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया है, जिनके पास कोई कृषि भूमि या वन अधिकार पट्टा नहीं है। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार तथा अन्य वर्ग शामिल है, जिनके पास कोई कृषि भूमि ना हो। योजना के तहत चयनित हितग्राही परिवार के मुखिया को छह हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान की जाएगी।