Uncategorized

अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने प्रेस भवन कवर्धा में फहराया झंडा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा – अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने प्रेस भवन कवर्धा में फहराया झंडा !
जिला प्रेस क्लब भवन कवर्धा में अजादी के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रेस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने झंडा फहराया और सभी पत्रकार सलामी दे कर राष्ट्रगान किये ततपश्चात मिठाई बाट कर अजादी की खुशिया मनाई !इस अवसर पर संपादक डी एन योगी संपादक अमिताब नामदेव (जिला प्रेस क्लक ऊपाध्यक्ष) व अशोक मानिकपूरी महासचिव यशवंतसिंह ठाकूर सचिव विजयकुमार धृतलहरे पत्रकार कमलेश मिश्रा पत्रकार आदिलखांन रसिद कुरैशी महबूब खां जयबारले कमलेश चंदेल श्री गुप्ता जी आयूश वर्मा सूरज मानिकपुरी उपस्थित थे

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button