*चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही – चोरी गये ट्रैक्टर व ट्राली, नागर नास जुमला कीमती करीबन 2,32,000/- रूपये बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार*
बेमेतरा:- प्रार्थी संदीप परगनिहा पिता रामनारायण उम्र 37 साल साकिन भिंभौरी चौकी कंडरका ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.01.2022 को वह कृषि कार्य बाद अपने फार्म के खुली जगह में अपने ट्रेक्टर क्रमांक CG 04 D 0997, ट्राली क्रमांक CG 04 D 0998, लोहे का नागर एवं अन्य कृषि सामान को रखकर घर आया था, दिनांक 29.01.2022 को सुबह 08 बजे कृषि काम के लिये फार्म गया तो इसका ट्रेक्टर, ट्राली, लोहे का नागर, ट्रेक्टर का बैटरी, हिथ, स्टेपी मशीन फार्म में नहीं था जिसका कुल कीमती करीबन 2,52,000/रूपये को कोई चोरी कर ले गया है, जिसकी पता तलास करते रहने से ग्राम तेलगा निवासी किशोर साहू, जयलाल यादव के द्वारा प्रार्थी के ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर ग्राम धनेली नाला के पास रायपुर ले जाकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे जो किशोर साहू, जय लाल यादव ट्रेक्टर ट्राली को छोड कर भाग गया है, की रिपोर्ट पर चौकी कंडरका थाना बेरला में अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के द्वारा चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह एवं चौकी स्टाफ को आरोपियो की पता तलास कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. किशोर साहू उम्र 34 साल 2. जयलाल यादव उम्र 38 साल साकिनान तेलगा चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा से ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04 डी 0997 कीमती 100000/- रूपये एवं ट्राली क्रमांक सीजी 04 डी 0998 , लोहे का नागर नास कीमती 1,32,000/- रूपये जुमला कीमती करीबन 2,32,000/- रूपये बरामद किया गया।
आरोपीगण 1. किशोर साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 34 साल 2. जयलाल यादव पिता शत्रुहन यादव उम्र 38 साल साकिनान तेलगा चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 31.01.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, गौतम ठाकुर, प्रदीप कौशल एवं अन्य चौकी स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।