छत्तीसगढ़

गुम मोबाईल बरामद करने जी.पी.एम. पुलिस का अभियान GPM to recover lost mobile Police Operation #

*##गुम मोबाईल बरामद करने जी.पी.एम. पुलिस का अभियान ##*

*##50 नग गुमे हुए मोबाईल बरामद ##*

*## बरामद मोबाईल की कीमत करीब 6,86,500 रूपये ##*

गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले के गुम मोबाईलों की पतासाजी हेतु *पुलिस महा निरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री रतन लाल डांगी* के निर्देशन पर *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनु . अधि . पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में सायबर सेल गौ.पे. मरवाही की टीम को अभियान चला कर गुम हुए मोबाईल तलाश करने के कार्य में लगाया गया जिसमें सायबर सेल की टीम द्वारा जिले में प्राप्त गुम मोबाईल की शिकायतों पर तकनीकी जानकारी हासिल कर न केवल जिले के विभिन्न स्थानों से वरन दीगर जिला बिलासपुर जांजगीर चाम्पा , कोरिया , रायपुर , तथा मध्य प्रदेश के अनुपपुर शहडोल आदि जिलों से भी गुमे हुए मोबाईलों को बरामद करने में सफल रही है ।

इस प्रकार टीम द्वारा अत्यत कम समय में लगन व परिश्रम से कार्य करते हुए कुल 50 नग मोबाईल बरामद किये हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6,86500 रूपये है ।
उक्त बरामद किये गये मोबाईलों को आज पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला में पुलिस महा निरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री रतन लाल डांगी द्वारा उनके मालिकों को वापस किया गया।

गुम हुए मोबाइल मालिक अपना मोबाइल मिलने की आशा छोड़ दिये थे जो आज पुलिस विभाग के बुलावे में आकर अपना गुमा हुआ मोबाइल प्राप्त किये औऱ अपनी खुशियां जाहिर करते हुए जीपीएम पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये।

संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल के स.उ.नि. हेमंत आदित्य,स.उ.नि. दुर्गेश राठौर, स.उ.नि.मनोज हनोतिया, आरक्षक राजेश शर्मा आर . चौपाल कश्यप आर . दुष्यंत मश्राम आर . संजय रात्रे आर . राम लाल खुराना की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

इस मौके पर जिले के कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि श्रीमती अर्चना पोर्ते, श्री उत्तम वासुदेव, श्री शंकर कंवर,श्री गिरिजाशंकर केशरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा, एसडीओपी श्री अशोक वाडेगांवकर, डीएसपी श्री आई तिर्की, रक्षित निरीक्षक श्री रामप्रसाद पैकरा, निरीक्षक श्री युवराज तिवारी, श्री अनिल अग्रवाल, प्रभारी यातायात सूबेदार श्री विकास नारंग और जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button