केंद्रीय बजट को पुरि तरह दिशाहीन बताया – छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस – ए दास जी – प्रदेश प्रवक्ता Termed the Union Budget completely directionless – Chhattisgarh Kisan Congress – A Das ji – State Spokesperson

-केंद्रीय बजट को पुरि तरह दिशाहीन बताया – छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस – ए दास जी – प्रदेश प्रवक्ता – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – रायपुर/ राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दास जी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदरनीय रामबिलास साहू ने केंद्रीय बजट को लेकर तिखी प्रतिक्रिया ब्यक्त किया है, और केंद्रीय बजट को दिशाहीन बताया हैं , प्रदेश अध्यक्ष
रामबिलास साहू ने कहा की बजट में कुछ भी अलग से प्रावधान नही किया गया हैं। किसानों की आय दोगुणी करने की बात करने वाली मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों का ख्याल नही रखा हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 100 स्मार्ट सिटी के बारे में इस बजट में भी कोई प्रावधान नही करना मोदी सरकार की दोगली नीति दर्शाती हैं। प्रदेश प्रवक्ता ए दास जी ने कहा की मोदी सरकार के केंद्रीय बजट पुरी तरह निराशाजनक हैं। महिलाओं की स्थिती सुधारने के लिये बजट में कुछ भी नही किया है। देश के 75% आबादी के बजट में पुरी तरह उपेक्षा किया गया हैं, हमारे देश के भविष्य युवा साथियों के लिये भी बजट में कोई प्रावधान नही किया गया हैं। अंत मे प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने कहा की मोदी सरकार देश को लूटने वाले देश के ये पहली सरकार हैं ।