Uncategorized
*स्कूल कैम्पस के सामने अवैध तरीके से कब्जा घुरवा कचरे को जलाया*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220201-WA0043.jpg)
बेमेतरा:- विकासखण्ड व जिला बेमेतरा के ग्राम सोनपुरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुरी के सामने अवैध तरीके से कब्जा घुरवा कचरे को हटाने के लिए 10वीं कक्षा में मीटिंग(बैठक) रखा गया। जिनके उचित कार्यवाही करने के लिए ग्राम के मुखिया, स्कूल स्टाफ, उपसरपंच व कई सदस्य उपस्थित हो कर उचित नतीजे पर ठोश कार्यवाही करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुरी के सामने अवैध कब्जा घुरवा कचरे को जलाया गया। जिसमे स्कूल स्टाफ, ग्राम के मुखिया सनत सिंह, उपसरपंच, आशी राजपूत, तोप श्रीवास, इंदर कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।