छत्तीसगढ़
लकडी के अवैध कारोबार करने वाले आरोपीयों से पुलिस ने 1 लाख 65 हजार रूपए का सागौन और चिरान लकडी जप्त करते हुए मामला पंजीबद्ध किया Police registered a case by seizing teak and chiran wood worth Rs 1 lakh 65 thousand from the accused doing illegal business of wood.
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ लकडी के अवैध कारोबार करने वाले आरोपीयों से पुलिस ने 1 लाख 65 हजार रूपए का सागौन और चिरान लकडी जप्त करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनबंधा में ईमारती लकडी का अवैध कारोबार किया जा रहा है पुलिस ने वन विभाग के अमले के साथ मिलकर सोनबंधा में छापा मारते हुए आरोपी विजय पात्रे के घर से सागौन की ईमारती लकडी और चिरान तथा फर्नीचर का समान लगभग 1 लाख 65 हजार रूपए तथा मशीन और अन्य औजार जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया है और प्रकरण को वन विभाग को सौँपा गया।
कार्यवाही में निरी मोहन भारद्वाज ASI सन्तोष पात्रे, आरक्षक, ओंकार सिंह राजपूत, ओंकार सिंह, तरुण केशरवानी आकाश निषाद प्रीतम ध्रुव उपस्थित रहे।