देश दुनिया

झारखंड में आज से खत्म हो रही कई पाबंदियां, जान लें नए गाइडलाइंस Many restrictions are ending in Jharkhand from today, know the new guidelines

रांची. झारखंड के लोगों को कोरोना संक्रमण (Corona Crisis) से थोड़ी राहत मिलते ही राज्य सरकार ने भी अब प्रदेश मेन लागू पाबंदियों पर छूट देने का निर्णय लिया है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren) ने आपदा प्रबंधन प्राध‍िकार की बैठक के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच शिक्षण संस्थानों को खोलने समेत कई महत्वपूर्ण आदेश दिये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण लागू की गई अधिकांश पाबंद‍ियां भी हटा ली गई हैं. हालांकि अभी भी कुछ चीजों पर पाबंदियां जारी रहेगी.

 

जानें कोरोना के नए गाइडलाइंस
राज्य के 17 जिलों में क्लास 1 से ऊपर के स्कूल खोलने का निर्णय

रांची समेत 7 जिलों में क्लास 9 से ऊपर के ही क्लास संचालित होंगे

इन 7 जिलों में रांची , बोकारो , पूर्वी सिंहभूम , सरायकेला , सिमडेगा , चतरा और देवघर शामिल हैं.

नये आदेश के अनुसार अब कोचिंग संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है.

उच्च शिक्षा के संस्थान जैसे कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आई टी आई के खोलने की अनुमति दी गयी.

 

जिम, स्विमिंग पुल और स्टेडियम को भी खोलने का निर्णय

स्टेडियम में दर्शक के जाने पर रोक जारी रहेगी

अब शादी – विवाह में 200 तक लोगों के शामिल होने की अनुमति

बिना दर्शक के खेलकूद आयोजित करने की अनुमति दी गयी.

भारत सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य के द्वारा आयोजित ऑफलाइन परीक्षा की अनुमति दी गई.

सभी सरकारी और निजी कार्यालय में शत प्रतिशत कर्मी की उपस्थिति की अनुमति दी गयी.

 

सभी पार्क और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.

रेस्‍तरां, बार, सिनेमा हाल, दुकान एवं शॉपिंग माल में एक समय में क्षमता का 50% से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे.

सभी दुकान ( रेस्तरां, बार, दवा की दुकान, पेट्रोल पम्प को छोड़कर) अधिकतम 8 बजे रात तक ही खुलेंगे.
मेला जुलूस और प्रदर्शनी प्रतिबंधित रहेंगे.

भारत सरकार के आदेश के आलोक में सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य है. भारत सरकार के आदेश के आलोक में सार्वजनिक स्थल पर दो गज की शारीर‍िक दूरी का अनुपालन किया जाए.

पहले की तरह रात 8 बजे के बाद बाजार बंद रखने का निर्णय 

 

बता दें, झारखंड में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

 

Related Articles

Back to top button