छत्तीसगढ़
सोनपुर रोड के दुकानदारों को दी गयी समझाईश बाहर सामान रखने पर की जायेगी कार्यवाही सोनपुर रोड के दुकानदारों को दी गयी समझाईशबाहर सामान रखने पर की जायेगी कार्यवाही Advice given to the shopkeepers of Sonpur Road Action will be taken on keeping goods outside
सोनपुर रोड के दुकानदारों को दी गयी समझाईश
बाहर सामान रखने पर की जायेगी कार्यवाही
नारायणपुर 31 जनवरी 2022ः- जिला मुख्यालय नारायणपुर के सबसे व्यस्त मार्ग सोनपुर रोड को आज नगर पालिका, यातायात एवं पुलिस विभाग ने मिलकर दुकानदारों को समझाईश दी कि सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से सामग्री निकाल कर न रखें, इसके कारण वाहनों एवं रास्ते से गुजरने वालों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका, यातायात एवं पुलिस विभाग ने सोनपुर रोड के दुकानदारों को समझाया कि अगर निर्धारित स्थान से आगे दुकान के सामानों को रखेंगे तो, उन पर कार्यवाही की जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी। दुकानदारों ने भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया।