छत्तीसगढ़
दंडित बंदी समेलाल की मृत्यु पर दंडाधिकारी ने दिए जांच के आदेश The magistrate ordered an inquiry on the death of the punished prisoner Samelal
दंडित बंदी समेलाल की मृत्यु पर दंडाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुर 31 जनवरी 2022
दंडित बंदी समेलाल कंवर,
पिता सुन्दर साय कंवर, उम्र लगभग 63 वर्ष, निवासी खजूर पारा कोरबी, थाना कोरबी, जिला कोरबा की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान 24 सितम्बर 2021 को रात 8.30 बजे मृत्यु हो गई थी।
इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच के आदेश दिये गये है।
उक्त बंदी के मृत्यु के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को कोई जानकारी प्रस्तुत करना हो तो, वे कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 26 में 15 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583