Uncategorized

*जिले मे अब तक 5 लाख 77 हजार 350 लोगों का किया गया टीकाकरण*

*(जिले मे 15 से 17 वर्ष के 36 हजार 720 किशोर-किशोंरियों ने लगवाया टीका)*

 

बेमेतरा:- बेमेतरा जिले मे 29 जनवरी 2022 तक कुल 5 लाख 77 हजार 350 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक कोविड टीकाकरण किया गया है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू), फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के लोग शामिल हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले मे 29 जनवरी तक 4914 लोगों को प्रिकाशन डोज लगया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के टीकाकरण के मामले मे बेमेतरा विकासखण्ड मे 94 प्रतिशत, बेरला मे 81 प्रतिशत, नवागढ़ मे 82 एवं साजा विकासखण्ड मे 86 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। जिले मे 3 जनवरी से प्रारंभ 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग समूह के किशोर किशोरियों मे टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूेरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button