Uncategorized

ईरानी मोहल्ला में @AAPChhattisgarh के बैनर तले , गांधी जी की पुण्यतिथि पर मोहल्ला गोष्ठी का आयोजन

आम आदमी पार्टी , प्रदेश प्रवक्ता व बिलासपुर विधानसभा प्रभारी प्रियंका शुक्ला व सहयोगी नीलोत्पल शुक्ला, ज़ाकिर अली के मदद से, ईरानी मोहल्ला में @AAPChhattisgarh के बैनर तले , गांधी जी की पुण्यतिथि पर मोहल्ला गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन में गांधी जी को याद करते हुए, कार्यक्रम में शुरुआत में सामाजिक चिंतक राजकुमार अग्रवाल जी ने बात रखी।
कार्यक्रम में किसान नेता व सामाजिक कार्यकर्ता नंद कश्यप जी, जीएसएस के केंद्रीय संयोजक लखन सुबोध जी सहित आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री भानु चंद्रा, सह संगठन मंत्री शिवनाथ केसरवानी, वरिष्ठ साथी नागेश्वर मिश्रा जी, महिला मोर्चा की साथी रेखा भंडारी जी, नीतू मिश्रा सहित सभी कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
आयोजन में मोहल्ले की युवा रिदा ए ज़ैनब द्वारा भी महात्मा गांधी पर भाषण दिया, जिसको सबने खूब सराहा। आयोजन में ज़ाकिर अली के द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों को गुनगुनाते हुए, आम अवाम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मौलाना सैयद ज़मीन साहब ने भी संबोधित करते हुए, समाज की एकता बनाये रखने की ताकत और गांधी जी को अनुसरण करने की अपील की।
पार्टी के सह संगठन मंत्री शिवनाथ केसरवानी द्वारा भी गांधी जी को लेकर अपने विचार रखें।

गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए, गांधी जी की लिखी हुई पुस्तक हिन्द स्वराज, मेरे सपनो का भारत व छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता कनक तिवारी जी की पुस्तक, गांधी का नागरिक धर्म जैसी किताबो को, AAP के पदाधिकारीगण व साथी अरविंद पांडेय , भानु चंद्रा, नागेश्वर मिश्रा के द्वारा समाज के जिम्मेदार नागरिक में से मौलाना सैय्यद ज़मीन जी को,साबर अली, शारदा त्रिपाठी, विजय श्रीवास, अजय कुमार व भाषण के प्रोत्साहन में युवा रिदा ए ज़ैनब को उक्त किताबे भेंट किया गया, और सबको मंच से जिम्मेदारी दी गई कि इन किताबो को पढ़कर, सब लोग परिवार, समाज, मोहल्लों में गांधी जी के विचारो का प्रचार प्रसार करेंगे।
कार्यक्रम के अंत मे ज़ाकिर अली जी को प्रियंका शुक्ला के द्वारा,संगठन मंत्री भानु चंद्रा , सह संगठन मंत्री शिवनाथ केसरवानी की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश करवाया गया।
साथ ही कानूनी मदद दिलवाए जाने, व 12वी के बाद यदि किसी भी घर मे बच्चों को पढ़ने में दिक्क्क्त आ रही हो, तो उनके पढ़ने में मदद किये जाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का समापन “रुके ना जो, झुके ना जो” गीत से किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन भी अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सूर्यकांत निर्मलकर, विनय गढेवाल, संतोष बंजारे, हुलाश साहू, रितिका, राजिक अली, आज़म खान, मस्तूरी के साथी रामनाथ जितपुरे, अरविंद पांडेय सहित शहर व मोहल्ले के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button