युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि अर्पित की।
*युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि अर्पित की।*
*साजा*–युवा कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक महात्मा गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि पर नगर के जयस्तंभ चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रुप मे रखा गया वही महात्मा गांधी जी छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर मोमबत्ती जलाया गया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी की विचारधारा पर चलने उनके दिखाये जनसेवा के कार्य पर अग्रसर रहने की बात की व श्रद्धा सुमन
अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया जिसमें मुख्य रूप से डेनिस यादव जिलाउपाध्यक्ष युंवा कांग्रेस,कृष्णा राठी अध्यक्ष सोसायटी साजा, जनभागीदारी अध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा,रमेशचंद तिवारी, राजू चौहान जिलामहासचिव युंका,रामरतन मंडवी महामंत्री कांग्रेस कमेटी, सागर सिन्हा ब्लॉक उपाध्यक्ष व नगर प्रभारी साजा युंका,रवि सेन ब्लॉक कांग्रेस सचिव,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र टावरी,रमेश निर्मलकर, होरी साहू,भोजराम साहू,पदुम निर्मलकर,अनिल सेन,आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।