Uncategorized

कालोनाइजर ने कालोनी बेचकर कर कालोनीवासियो से कर लिया था तौबा, अब श्रमदान कर तिरू अनंत विहार कालोनी की तस्वीर बदल दी रहवासियो ने

जांजगीर चाम्पा जिले मे अवैध कालोनी बनाने वाले व बेचने वालो की तादात जिला मुख्यालय मे तेजी से बढ रहा है एैसा ही एक कालोनी तिरू अनंन्त विहार के नाम से नहर किनारे नहरिया बाबा मार्ग पर बनाया गया है जिसे तिरू अन्नत विहार के नाम से स्थापित किया गया है जहां रहवासियो को पहले कइ प्रकार के सब्जबाग दिखलाकर कालोनी के अन्दर मकानो को व प्लाटो को बेचा गया लेकिन इसके बाद कालोनी बनाने व बेचने वालो ने मकान बेचने के बाद फिर दुबारा उस कालोनी की साज सज्जा पर ध्यान देना मुनासिब नही समझा जिसका खामियाजा वहां रह रहे रहवासियो को भूगतना पडा लेकिन रहवासियो ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए अन्नत विहार कालोनी मे स्थापित गार्डन की रंगत श्रमदान से बदल कर रख दिया है कालोनी के हर किनारे साइड मे एक गार्डन लगा हुआ है जो पूरा कचरा से पटा हुआ था जिस पर कालोनी के सचिव रफीक अली व अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने आपसी एकता का माहौल कालोनी वासियो मे बनाया व श्रमदान कर कालोनी की बदहाल स्थिति को सुधारने की पहल शुरू की है जिससे पूरा कालोनी विकसित व व्यवस्थित नजर आ रहा है

Related Articles

Back to top button