देश दुनिया

स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी की जेब किसने काटी- हरसिमरत का सवाल, कांग्रेस ने कहा, झूठी खबर Who cut Rahul Gandhi’s pocket in Golden Temple – Harsimrat’s question, Congress said, false news

नई दिल्ली. पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी (पीएलसी) ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची की शनिवार को जारी की. पार्टी ने नकोदर सीट से उम्मीदवार को बदल दिया है, जहां से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजीत पाल सिंह को मुकाबले में उतारा गया था. भाजपा की पंजाब इकाई के एक नेता ने शनिवार को कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पीएलसी के चार उम्मीदवार अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे.

कुछ दिन पहले, पीएलसी ने नकोदर से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजीत पाल सिंह (74) के नाम सहित 22 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी. अजीत पाल सिंह 20 फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए पीएलसी के प्रमुख चेहरों में से एक थे. शनिवार को घोषित एक नयी सूची में पीएलसी ने पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान के स्थान पर नकोदर से शम्मी कुमार कल्याण को उतारा है. संपर्क करने पर अजीत पाल सिंह ने कहा कि उनका नाम पंजाब में मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि जब तक उन्होंने अपना मतदान स्थल बदलने के लिए आवेदन किया, तब तक निर्वाचन आयोग ने इसके लिए प्रक्रिया रोक दी थी.

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें दिल्ली में मतदान का अधिकार है क्योंकि वह वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी के निवासी हैं. प्रदेश भाजपा के महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि पीएलसी के चार उम्मीदवार आत्म नगर से प्रेम मित्तल, लुधियाना पूर्व से जगमोहन शर्मा, खरड़ से कमल सैनी और बठिंडा शहरी सीट से राज नंबरदार हैं. दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को सवाल किया, ‘श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी.’

इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनसे कहा कि वह झूठी खबर नहीं फैलायें. गांधी, बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे. वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए थे जिस दौरान 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कई उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका. राहुल गांधी, उस शाम बाद में जालंधर भी गए जहां उन्होंने एक डिजिटल रैली को संबोधित किया. कांग्रेस नेता गांधी जब स्वर्ण मंदिर गए थे तब उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी तथा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी थे..

हरसिमरत कौर ने सवाल किया, ‘श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी? चरणजीत चन्नी? शेरीओनटॉप? (नवजोत सिद्धू) या सुखजिंदर (उप मुख्यमंत्री रंधावा)? ये तीन लोग ही थे जिन्हें जेड-सुरक्षा ने उनके पास जाने की अनुमति दी थी. या यह ‘बेअदबी’ की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र धर्मस्थल का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है.’ हालांकि, उन्होंने कथित घटना के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी.

 

हरसिमरत कौर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा, ‘हरसिमरत जी, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरु घर की बेअदबी है. चुनावी गतिरोध चलेगा पर आपको जुम्मेवारी व परिपक्वता दिखानी चाहिये. हाँ, मोदी सरकार की कैबिनेट में बैठ काले क़ानूनों पर मोहर लगवाना मेहनती किसानों की जेब काटने जैसा ज़रूर है.’सितंबर, 2020 में कृषि कानूनों को लेकर इस्तीफा देने से पहले हरसिमरत कौर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं.

Related Articles

Back to top button